राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। कोरोना की वजह से बिहार के आईटीआई की सीटें भी नहीं भर सकी हैं। कोरोना के चलते बीच मे ही काउंसिलिंग रोकनी पड़ी। राज्य सरकारी आईटीआई कॉलेजों करीब 2500 सीटें खाली है। बीसीईसीई ने खाली पड़े सीटों के लिए आवेदन भी मांगा था, लेकिन बीसीईसीईबी ने कोरोना संक्रमण के कारण काउंससिलिंग प्रक्रिया रोक दी है। काउंसिलिंग कब होगी इसकी कोई जानकारी अब तक बोर्ड ने जारी नहीं की है। ऐसी स्थिति में काउंसिलिंग करना भी उचित नहीं है। वहीं, बिहार के प्राइवेट आईटीआई कॉलेजों में भी करीब 35 सौ सीटें खाली है। अब तक आईटीआई में सत्र 2020-21 की एडमिशन प्रक्रिया समाप्त नहीं हो पायी है। बिहार के आईटीआई कॉलेजों में करीब 25 हजार सीटें हैं। बीसीईसीईबी के ओएसडी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि खाली सीटों के लिए आवेदन मांगा गया था। काफी आवेदन आये थे, लेकिन कोरोना के कारण काउंससिलिंग प्रक्रिया रोक दिया गया है। वहीं, प्राइवेट आईटीआई संस्थान को लिस्ट सौंप दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत इन सभी संस्थानों को एडमिशन लेना होगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल