राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। कोरोना की वजह से बिहार के आईटीआई की सीटें भी नहीं भर सकी हैं। कोरोना के चलते बीच मे ही काउंसिलिंग रोकनी पड़ी। राज्य सरकारी आईटीआई कॉलेजों करीब 2500 सीटें खाली है। बीसीईसीई ने खाली पड़े सीटों के लिए आवेदन भी मांगा था, लेकिन बीसीईसीईबी ने कोरोना संक्रमण के कारण काउंससिलिंग प्रक्रिया रोक दी है। काउंसिलिंग कब होगी इसकी कोई जानकारी अब तक बोर्ड ने जारी नहीं की है। ऐसी स्थिति में काउंसिलिंग करना भी उचित नहीं है। वहीं, बिहार के प्राइवेट आईटीआई कॉलेजों में भी करीब 35 सौ सीटें खाली है। अब तक आईटीआई में सत्र 2020-21 की एडमिशन प्रक्रिया समाप्त नहीं हो पायी है। बिहार के आईटीआई कॉलेजों में करीब 25 हजार सीटें हैं। बीसीईसीईबी के ओएसडी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि खाली सीटों के लिए आवेदन मांगा गया था। काफी आवेदन आये थे, लेकिन कोरोना के कारण काउंससिलिंग प्रक्रिया रोक दिया गया है। वहीं, प्राइवेट आईटीआई संस्थान को लिस्ट सौंप दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत इन सभी संस्थानों को एडमिशन लेना होगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग