पटना। राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित बुद्ध मूर्ति के समीप अप्सरा होटल के सबसे ऊपरी तल्ले में रविवार को आग लग गई। अगलगी की यह घटना होटल के वैंकवेट हॉल के कमरे में हुई, जिससे काफी देर तक अफरातफरी मची रही। आग की लपटों को देखकर वहां मौजूद लोग निचले तल्ले की ओर भागने लगे। अगलगी में हजारों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जाता है। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया गया है कि होटल में इंगेजमेंट था और लोग ऊपरी तल्ले पर स्थित कमरे में थे। इसी दौरान अचानक ही एक कमरे से धुआं उठना शुरू हो गया और फिर आग लग गयी। हालांकि धुआं उठते ही लोग तुरंत ही निचले तल्ले पर चले आये़, जिसके कारण जनहानि बच गई। कदमकुआं थानाप्रभारी विमलेंदु ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था। आग एक कमरे में लगी थी़, जिसे समय रहते बुझा लिया गया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल