पटना: प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि ट्वीटर बबुआ तेजस्वी यादव को जब जमीनी हकीकत पता नहीं है तो उन्हें झूठी अफवाह नहीं फैलानी चाहिए। कहा, महामारी के इस दौर में यह संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा भी नहीं देता। आपदा में अफवाह फैलाना पूर्णत: असंवैधानिक भी है। जब उन्हें मालूम नहीं कि बिहार में कोरोना जैसे आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार क्या कदम उठा रही है तो क्यों बेवजह बयानबाजी करते हैं। कुछ भी बोलने से पहले बिहार आकर सच्चाई तो जान लीजिए।
संजय सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार केंद्र के सहयोग से निरंतर बड़े फैसले ले रही है। केंद्र सरकार के द्वारा बिहार के लिए 194 टन प्रतिदिन का कोटा तय किया है। राज्य सरकार इसे और ज्यादा बढ़वाने के लिए प्रयासरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अहमदाबाद से रेमडेसिविर इंजेक्शन लाने के लिए विमान भेजने का आदेश दिया है। विशेष विमान से 14000 रेमडेसिवीर इंजेक्शन वॉयल लाया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना महामारी के दौर में केंद्र सरकार पर बिहार की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिहार को केंद्र सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। उल्टे आॅक्सीजन, वैक्सीन आवंटन में भी भेदभाव किया जा रहा है। कहा कि घनी आबादी, उच्च संक्रमण दर, आधारभूत स्वास्थ्य संरचना की भारी कमी के लिहाज से बिहार का जो कोटा निर्धारित होना चाहिए, उसमें भारी कटौती की गयी है। उन्होंने सवाल उठाया कि केंद्र सरकार द्वारा बिहार के साथ सौतेला बर्ताव क्यों किया जा रहा है?
तेजस्वी ने कहा कि मैं एनडीए नेताओं से आग्रह करता हूं कि निड़र होकर दलगत भावना से ऊपर उठ इस महामारी में बिहार को वाजिब हक के लिए आवाज उठाएं। बिहार से क्षेत्रफल और आबादी में 5-6 गुना छोटे प्रदेशों जैसे हरियाणा, गुजरात आदि को दवा, आॅक्सीजन वैक्सीन आदि का आवंटन अधिक क्यों किया गया है? कहा कि बिहार में ईएसआईसी के दो अस्पताल पूर्ण क्षमता के साथ संचालित क्यों नहीं किए जा रहे है? अगर बिहार सरकार को किसी प्रकार की कोई कमी है तो हमेशा की तरह हमारे सभी विधायक अपना वेतन सरकार को देने को तैयार हैं। बशर्ते उसका इस्तेमाल पारदर्शिता से महामारी से पीड़ितों के लिए किया जाए।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने एनडीए नेताओं को संयम बरतने की सलाह देते हुए कहा है कि अभी राजनैतिक बयानबाजी का समय नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में आज हर तरफ त्राहिमाम की स्थिति है। इलाज के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं और भाजपा नेता सुशील मोदी सहित एनडीए के कई नेता बयानबाजी में व्यस्त हैं। राजद प्रवक्ता ने कहा कि सुशील मोदीजी को लोगों की जान से ज्यादा चिंता इस बात की है कि इस महामारी के कारण बिहार को 6222 करोड़ का नुकसान होने वाला है। उन्होंने कहा कि आपदा में भी एनडीए नेताओं की ऊर्जा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ दुष्प्रचार में ही लग रही है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल