पटना: बिहार में शीघ्र रेमडेसिविर दवा की पर्याप्त वॉयल उपलब्ध होगी। राज्य सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन का वॉयल लाने के लिए विशेष विमान भेजेगी। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष विमान से अहमदाबाद से 14 हजार वायल रेमडेसिविर इंजेक्शन शीघ्र लाने का आदेश दिया है। सीएमओ के सोशल मीडिया पेज पर ट्वीट कर रविवार की शाम मुख्यमंत्री के इस आदेश की जानकारी दी गई है।
राज्य में रेमडेसिविर की कमी से कोरोना संक्रमित मरीज परेशान हैं। राज्य में रेमडेसिविर की आपूर्ति कम होने के कारण सभी अस्पतालों को कम ही दवा उपलब्ध करायी जा रही है। केंद्र सरकार ने एक दिन पूर्व बिहार के लिए 21 से 30 अप्रैल के बीच 40 हजार रेमडेसिविर का आवंटन किया है। साथ ही, इसके पूर्व राज्य सरकार ने कैडिला कंपनी को 50 हजार इंजेक्शन की आपूर्ति का आर्डर दिया है, जो कि बीएमाइएससीएल के माध्यम से खरीद होगी। रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता से कोरोना के गंभीर मरीजों को आवश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बिहार में एक दिन में सर्वाधिक 12,795 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं 68 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में 98 हजार 763 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 12.95 फीसदी हो गई। वहीं, एक दिन पूर्व मिले 12,359 नए संक्रमितों की तुलना में राज्य में 436 अधिक नए संक्रमित मिले। इस प्रकार पिछले 24 घंटे में 3.40% की वृद्धि नए संक्रमितों में हुई। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने बताया कि पटना में सर्वाधिक 1848 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं गया में 1340, भागलपुर में 681, औरंगाबाद में 682 और बेगूसराय में 525 नए कोरोना संक्रमित मिले। कुल पांच जिलों में पांच सौ से अधिक संक्रमित मिले हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग