पटना: भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 30 अप्रैल तक रेमडेसिविर इंजेक्शन का बिहार का कोटा 24 हजार से बढाकर 40 हजार वाइल कर दिया। रविवार को ट्वीट कर सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार कि उन्होंने रेमडेसिविर इंजेक्शन लाने के लिए चार्टर्ड विमान गुजरात भेजने का फैसला किया। यह दवा सोमवार शाम तक आ जाएगी। केंद्र और राज्य सरकार की तत्परता से बिहार में रेमडेसिविर की कमी नहीं होगी। ऐसे में लोगों को न इंजेक्शन की कमी की अफवाहों पर ध्यान देना चाहिए, न बिना डाक्टरी सलाह के इंजेक्शन की खरीद करनी चाहिए। सुशील मोदी ने बताया कि मेडिकल आक्जीजन की उपलब्धता बढाने के लिए प्रधानमंत्री ने पीएम केयर फंड से 551 सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी दी। इससे हर जिला केंद्र में एक आक्जीजन प्लांट लगेगा। पिछले साल 162 आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए पीएम केयर फंड से 201.58 करोड़ रुपये दिये गए थे। इनमें से 33 पीएसए आक्जीजन प्लांट लग चुके हैं, 59 प्लांट 30 अप्रैल तक और 50 अगले महीने तक सक्रिय हो जाएँगे। इससे बिहार को 5 आक्सीजन प्लांट मिले।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग