पटना। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सत्र 2021- 22 के लिए चल रहे नामांकन प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए केवीएस की तरफ से यह निर्णय लिया गया है। कोरोना संक्रमण कम होने और स्कूल आदि खुलने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
ज्ञात हो कि कक्षा एक के लिए आॅनलाइन नामांकन फॉर्म भराया गया था। इसके बाद 23 अप्रैल को पहली सूची जारी होनी थी। इसके बाद आॅफलाइन नामांकन कक्षा एक के लिए शुरू होता। इससे स्कूल में भीड़ जमा होती है। इसी से बचने के लिए केवीएस ने यह निर्णय लिया है। अप्रैल के पहले सप्ताह में कक्षा एक से नौंवीं तक के लिए नामांकन की तिथि जारी की गयी थी। आवेदन लिये जा रहे थे। अप्रैल के अंतिम सप्ताह से लिस्ट जारी होने के बाद नामांकन शुरू होता, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इस पर भी अभी रोक लगा दी गयी है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग