पटना (बिहार)। दानापुर रेलवे अस्पताल में पटना जंक्शन के एसएसई कैरेज एंड वैगन आलोक कुमार की मौत हो गयी। उनकी मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टर द्वारा समय पर इलाज के लिए नहीं आने पर नर्स की पिटाई कर दी। इससे अस्पताल में सुबह से दोपहर तक अफरातफरी का माहौल रहा। बाद में सुरक्षाबलों के आने के बाद मामला शांत हुआ।
उधर, अस्पताल के सीएमएस पर भी परिजनों ने इलाज में मनमानी और कोताही बरतने का आरोप लगाया है। अस्पताल के सीएमएस न तो मरीजों की परेशानी देख रहे और इलाज सुनिश्चित करा रहे हैं। अस्पताल में डॉक्टर के नहीं जाने के कारण ही मृतक की मौत का आरोप परिजन लगा रहे हैं।
दानापुर रेलवे मंडल अस्पताल में एसएसई कैरेज एन्ड वैगन की मौत के बाद मृतक के गुस्साए बेटा ने आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी पर तैनात नर्स सरिता सिन्हा और प्रीति के उपर हमला कर दिया। इसके बाद गुस्साए नर्स, डॉक्टर, अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने काम को ठप कर दिया। अस्पताल कर्मियों के काम ठप करने के बाद सीएमएस को बुलाया गया। लेकिन वे आने पर नर्स की बातों को सुनकर सीधे अपने चैम्बर में चले गए।
सीएमएस ने इस मामले में पूछे जाने पर अपनी नाकामी छिपाने के लिए कुछ भी बताने से मना कर दिया। अपनी जवाबदेही से बचते हुए सीएमएस ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। वहीं, अस्पताल में भर्ती होना मरीजों के दूसरे परिजनों ने ही बताया कि मरीजों की सही तरीके से देखभाल नहीं हो रही है। समय पर इलाज से लेकर आॅक्सीजन की कमी और वेंटिलेटर की समस्या बनी हुई है। दवा के लिए भी मरीजों के परिजनों को परेशान होना पड़ रहा है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन इस संबंध में कोई और कारगर पहल नहीं कर रहे हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल