पटना (बिहार)। राजधानी पटना के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की अनुपलब्धता पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि ऑक्सीजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग है। जिला प्रशासन सरकारी एवं निजी अस्पतालों में आॅक्सीजन की आपूर्ति बहाल करने के लिए लगातार काम कर रहा है। पहले से स्थिति सामान्य हुई है। ऑक्सीजन की सप्लाई और रीफिलिंग का काम निरंतर जारी है। सभी जगहों पर डीएम की निगरानी में आॅक्सीजन की आपूर्ति हो रही है। जरूरतमंद लोगों तक ऑक्सीजन की आपूर्ति और जीवन रक्षक दवाइयां मुहैया कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग हर दिशा में काम कर रहा है।
मंगल पांडेय ने कहा कि अभी 118 टन से भी ज्यादा ऑक्सीजन की आपूर्ति विभिन्न अस्पतालों में रोज हो रही है। आज ही अहमदाबाद से रेमडेसिविर का 14 हजार डोज विशेष विमान से मंगाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सोमवार को भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ऑक्सीजन की उपलब्धता सहित अन्य विषयों पर व्यापक चर्चा की गई। मुख्यमंत्री को कोरोना की ताजा स्थिति से अवगत कराया गया। बैठक में माननीय मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए आवश्यक निर्देश दिये हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल