पटना (बिहार)। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर फिर सवाल खड़े किए हैं। सोमवार को ट्वीट कर उन्होंने कहा कि देश में सीमित जांच हो रही है। इसके बावजूद प्रतिदिन लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं। इलाज के अभाव में हजारों लोग मर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों के जो आंकड़े जारी किए जा रहे हैं, उससे दस गुना अधिक मौतें हो रही हैं।
तेजस्वी ने कहा कि जरूरी दवाओं और ऑक्सीजन की देश में भारी कमी है। आरोप लगाया कि सरकार जमाखोरी और मुनाफाखोरी को बढ़ावा दे रही है। एक अन्य ट्वीट में नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार से पूछा कि वो बताए कि विपक्ष से सरकार को क्या मदद चाहिए। उन्होंने कहा लेकिन कृपया कर बुनियादी स्वास्थ्य सेवा और इलाज के अभाव में मर रहे मेरे राज्यवासियों को बचा लीजिए।
भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि हमने बिहार सरकार को कोविड के लगातार बढ़ते प्रकोप से जनता की रक्षा के लिए पत्र लिखकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। हमारा मानना है कि नीचे की लचर व दम तोड़ चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था इस आपाधापी व अराजकता का मूल कारण है। सरकार को अविलंब डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों अन्य आधारभूत संरचनाओं को व्यवस्थित व विस्तृत करने के लिए युद्धस्तर के अभियान में लगना होगा। पीजी के स्टूडेंट, आरएमएस प्रैक्टिशनर्स, गांव-देहात में कार्यरत नर्स व स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों के लिए सरकार न्यूनतम प्रशिक्षण की व्यवस्था करे, ताकि वे जनता को सतर्क व सही रास्ता बता सकें। पटना के सभी बड़े अस्पतालों में सरकार को न्यूनतम 500 कोविड बेड की व्यवस्था करनी चाहिए। जिला स्तर के अस्पतालों में 100 वेंटिलेटर सहित 500 बेड के हॉस्पीटल की व्यवस्था की जाए। ऑक्सीजन व दवाइयों की कालाबाजारी रोकी जाए।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल