पटना (बिहार)। कोरोना से पति की मौत के बाद सदमे में आई पत्नी ने गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका 46 वर्षीय मंजू देवी पाटलिपुत्र इलाके के गोसाई टोला में रहती थी। सोमवार की सुबह ही मंजू के परिजनों ने उनके लापता होने की शिकायत पाटलिपुत्र थाने में दी थी। इसके बाद पुलिस छानबीन करने में जुट गई। पता चला कि महिला ने इंदिरा घाट के समीप गंगा में कूदकर खुदकुशी कर ली है। वहीं से मंजू के शव को बरामद किया गया। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया।
परिजनों ने पुलिस को बताया है कि पति अजीत कुमार की कोरोना से मौत हो जाने के बाद मंजू परेशान रहा करती थीं। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गई थीं। अजीत तारामंडल के समीप एक दवा दुकान में काम करते थे। अचानक उनकी तबीयत खराब हो जाने के बाद परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पता चला कि वह कोरोना इलाज के दौरान ही अजीत ने 24 अप्रैल को दम तोड़ दिया। परिवार वाले गहरे सदमे में थे।
इसी बीच मंजू रविवार की देर रात करीब डेढ़ बजे बिना किसी को बताये घर से निकल गईं। परिजनों ने जब काफी देर तक उन्हें नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की। मंजू और अजीत 22 साल की बेटी प्रिया और 19 साल के बेटे अभिषेक के मां पिता थे। मां-बाप की मौत की घटना ने बच्चों को पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल