पटना (बिहार)। एसटीएफ ने ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है, जो नक्सली बताकर एक डीलर से रंगदारी की मांग कर रहा था। बगहा से गिरफ्तार दिनेश कुमार राम ने एक डिलर से 5 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी मांगते वक्त उसने खुद को नक्सली बताया था।
एसटीएफ की विशेष टीम ने रविवार को शातिर दिनेश कुमार राम को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी बगहा पुलिस के सहयोग से नौरंगिया थाना क्षेत्र से की गई। दिनेश बाल्मिीकिनगर थाना के झरहरवा का रहने वाला है। एसटीएफ के मुताबिक इसने नौरंगिया के देवताहा निवासी और पेशे से डिलर पारसनाथ को पत्र भेजा था। पत्र के जरिए उसने खुद को नक्सली बताते हुए डीलर से 5 लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी।
इस संबंध में रविवार को ही प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले के संज्ञान में आने और नक्सलियों द्वारा रंगदारी मांगे जाने की बात सामने आने के बाद एसटीएफ को भी इसकी तलाश में लगा दिया गया। कुछ ही घंटों में शातिर दिनेश कुमार राम को एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन