पटना (बिहार)। जन अधिकार पार्टी (लो) अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि सरकार यदि बिहार में कोरोना के चेन को तोड़ना चाहती है तो कोविड अस्पतालों को सेना के हवाले कर देना चाहिए, ताकि अस्पताल सुचारू रूप से चल सकें। कहा कि बिहार के अस्पतालों में मरीजों की सही देखभाल नहीं हो रही है। वहीं अधिकतर निजी अस्पताल बगैर इंफ्रास्ट्रक्चर के चल रहे हैं।
जाप कार्यालय में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में हालात बहुत खराब हैं। संक्रमण गांवों में तेजी से फैल रहा है। अस्पतालों में गंदगी का अम्बार लगा हुआ हैं। डॉक्टर नहीं आ रहे हैं और वार्ड बॉय अस्पताल चला रहे हैं। इन परिस्थितियों से निपटने का एकमात्र उपाय है कि कोविड अस्पतालों को सेना के हवाले किया जाए।
पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार मौत के आकंड़ों को छुपा रही है। आरोप लगाया कि कोरोना मरीजों को दवा और ऑक्सीजन नहीं मिल रहा। बिहार में आॅक्सीजन की कालाबजारी हो रही हैं। कुछ निजी अस्पताल और सरकार के अधिकारी इस ब्लैक मार्केटिंग में शामिल हैं। आईजीआईएमएस को ऑक्सीजन नहीं दिया जा रहा है, जबकि पुराने बाइपास के एक निजी अस्पताल को 150 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलिंडर दे दी गई।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग