पटना: शाहगंज मोड़ के पास बैगर मास्क पहने घूम रहे एक युवक को जब सुलतानगंज थाने के हवलदार उदय कुमार उर्फ चट्टान सिंह ने टोका तो उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। चंद ही मिनटों में असमाजिक तत्व वहां जमा हो गये और पुलिस पर हमला बोल दिया। इस दौरान हवलदार उदय का सिर फट गया। भीड़ के सामने पुलिस फोर्स कम पड़ गयी। पुलिस ने भीड़ में शामिल लोगों को काफी समझाने की लेकिन उसमें शामिल असामाजिक तत्वों ने पुलिस के खिलाफ माहौल कर दिया। हालात को देखते हुये मौके पर मौजूद सुलातनगंज के प्रभारी थानेदार दिनेश कुमार ने लाठीचार्ज कर असामाजिक तत्वों को खदेड़ डाला। इस मामले को आला अफसरों ने भी गंभीतरता से लिया है।
जल्द से जल्द आरोपितों को पकड़ने के निर्देश दिये गये हैं। छापेमारी के लिये अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी सुलतानगंज थाने को मुहैया करवाया गया है। सादे लिबास में भी कुछ जवानों को उस इलाके में तैनात किया गया है। दरअसल शाम के लगभग चार बजे जब सुतानगंज थाने की पुलिस गश्त कर रही थी उसी वक्त एक युवक को हवलदार उदय ने बगैर मास्क के देखा। इस पर उन्होंने कोरोना का हवाला देते हुये युवक को मास्क पहनने की सलाह दी। हवलदार ने थोड़ी सख्ती से उसे नियम का पालन करने को कहा। इस पर युवक पुलिस पर गलत आरोप लगाते हुये हंगामा करने लगा। कुछ ही देर में वहां असमाजिक तत्व जमा हो गये और हवलदार को घेर लिया। तब तक एक गश्ती पार्टी भी वहं पहुंच गयी। असमाजिक तत्वों ने हवलदार को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उनका सिर फट गया। इसके बाद लाठीचार्ज कर पुलिस ने सभी को खदेड़ डाला।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल