पटना: पटना विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में गुरुवार को अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। दोपहर साढ़े 12 बजे परीक्षा भवन की पुरानी सीढ़ी के पास कचरे के ढेर से आग फैलने लगी। कुछ ही देर में परिसर धुएं से भर गया और शॉर्ट सर्किट होने से कुछ विभागों की बिजली चली गई। जिस समय यह घटना हुई उस समय परीक्षा भवन में कई कर्मी मौजूद थे। आनन फानन में परिसर में रखे चार फायर एक्टिग्यूसर के जरिए आधे घंटे तक आग बुझाने की कोशिश की गई। इस बीच फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी गई।
पौने दो बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है लेकिन परीक्षा विभाग में रखे गई गैरजरूरी कागजात जलकर राख हो गए।विवि सूत्रों ने बताया कि सैंकड़ों पुरानी उत्तर पुस्तिकाएं जलकर खाक हो गई हैं। पीयू के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की वजहों की जांच की जा रही है। प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है। पीयू के परीक्षा नियंत्रक आरके मंडल ने कहा कि बिल्डिंग से छत की ओर जाने वाली लोहे की बनी घुमावदार सीढ़ी के एक कोने में आग लगी थी। यह सीढ़ी परीक्षा विभाग से होकर छत तक जाती है। इसका उपयोग न के बराबर होता है। इसी सीढ़ी के एक हिस्से में पड़े अनुपयोगी सामानों में आग लगी थी। उन्होंने पुरानी उत्तरपुस्तिकाओं या कागजात के जलने से इंकार किया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल