कोरोना राजनीति: राजद नेता जरूरतमंदों के बीच वितरण कर रहे लालू, तेजस्वी के स्टीकर लगे फुड्स पैकेट
कशिश भारती की रिपोर्ट:
गोपालगंज। कोराेना वायरस यानी कोविड-19 के संक्रमण से आम लाेगों को बचाने को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन यानी तालाबंदी लागू किया है। जिसका प्रभाव आम से खास लोगों पर दिख रहा है। लॉकडाउन की मार सबसे अधिक गरीब, कमजोर एवं दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों पर अधिक दिख रहा है। इस बीच सामाजिक एवं राजनीतक संगठनों के लोग इन गरीब व दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने के आगे आ रहे है। साथ ही खाद्य सामग्री का वितरण भी कर रहे है। इस दौरान बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हित भी साधने में जुटे हुए। इस बीच गोपालगंज से खबर आ रही है कि एक राजद नेता गरीब, कमजोर, दैनिक मजदूर एवं दलित-महादलित बस्तियों में खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे है। जिसके पैकेट पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव का फोटो वाला स्टीकर लगा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार यह फुड्स पैकेट सदर प्रखंड के विशुनपुर बांध पर महादलित परिवारों के बीच बांटा जा रहा है। यह वितरण गोपालगंज में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी मंहंत सत्यदेव दास के सौजन्य से किया जा रहा है। स्थानीय सूत्राें की माने तो ये नेता जी बरौली विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं, लेकिन इनके मुताबिक उन्हें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के द्वारा गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में वितरण करने का आदेश दिया गया है। इसलिए वो सदर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में 10 दिनों से राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं।
राजनीतिक दलों में वोट बैँक को ले मची है होड़
बिहार में विधानसभा का चुनाव इसी वर्ष होना है, इसको लेकर कोरोना राहत सामग्री वितरण कर राजनीतिक हित साधने की होड़ मची हुई। यह दृष्य सारण प्रमंडल के छपरा, सीवान एवं गोपालगंज के विभिन्न हिस्सों में देखने, सुनने को मिल रहा है। इस तरह की वोट बैंक की राजनीति किसी एक दल के द्वारा नहीं की जा रही है। जबकि विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों द्वरा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से की जा रही है। जिसका असर आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल