नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने विद्यार्थियों की सहायता के लिए दीक्षा एप पर प्रश्न पत्र बैंक बनाया है। इस बैंक में करीब दो हजार प्रश्नों को डाला गया है। प्रश्नों के बैंक को इस तरह से तैयार किया गया है कि विद्यार्थी न केवल चरणबद्ध तरीके से उत्तर लिखने की कला सीखेंगे बल्कि उत्तर लिखने के विविध तरीकों का भी पता चल सकेगा। यह प्रश्न परीक्षा की तैयारी में उनकी काफी मदद करेंगे।
दसवीं बोर्ड की परीक्षा दे रहे विद्यार्थी इस बैंक के माध्यम से विषय के प्रति अपनी समक्ष को परख सकेंगे। इसमें सभी कोर विषयों गणित, साइंस, अंग्रेजी, हिंदी, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र व इतिहास के प्रश्नों को शामिल किया गया है। इसमें प्रश्नों के साथ-साथ उनके जवाब भी हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह केवल अभ्यास प्रश्न हैं। इन प्रश्नों को मोबाइल एप दीक्षा से एक्सेस किया जा सकता है। इसके लिए विद्यार्थियों को गूगल प्ले से इस एप को डाउनलोड करना होगा।
सीबीएसई ने कंप्यूटर व लैपटॉप से इन्हें एक्सेस करने के लिए सभी विषयों के अलग-अलग लिंक भी उपलब्ध कराए हैं। इन लिंक की जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा प्रश्नों की प्रैक्टिस बुक को क्यूआर कोर्ड स्कैन करके भी प्राप्त किया जा सकता है। इन प्रश्नों को विशेषज्ञों ने तैयार किया है लिहाजा इससे अभ्यास का लाभ विद्यार्थियों को होगा। एक ही जगह सभी विषयों के प्रश्न व जवाब उपलब्ध होने से विद्यार्थियों को आसानी भी होगी। इससे उनके अभ्यास में समय भी कम लगेगा।


More Stories
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन