पटना: कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार सरकारी खर्चे पर तीन श्मशान घाटों पर किया जाना है, लेकिन प्रशासन को शिकायत मिली है कि इन दिनों श्मशान घाटों पर दलाल सक्रिय हो गए हैं तथा लोगों से मनमाना पैसा वसूल रहे हैं। इसीलिए इनकी धर-पकड़ के लिए डीएम ने रविवार को धावा दल गठित किया है, जो सोमवार से श्मशान घाटों पर छापेमारी करेगी। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन दिनों श्मशान घाट पर दलाल सक्रिय हो गए हैं। इसीलिए इनकी धर-पकड़ के लिए पटना सदर बीडीओ के नेतृत्व में एक धावा दल गठित किया गया है, जिसमें बिजली विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। यह अधिकारी औचक छापेमारी करेंगे तथा ऐसे दलालों को धर-पकड़ करेंगे जो लोगों से मनमाना पैसा वसूल रहे हैं। उन्होंने बताया कि बांसघाट, गुलबी घाट और खाजेकलां घाट पर अंतिम संस्कार सरकारी तौर पर किया जा रहा है, लेकिन कुछ दलाल लोगों को बहला-फुसलाकर अधिक पैसा ले रहे हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल