पटना: कदमकुआं में लॉकडाउन का उल्लंघन करना एक दुकानदार को महंगा पड़ा। कदमकुआं थाने की पुलिस ने छापेमारी कर दुकान के कर्मी शैलेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दुकानदार मनोज कुमार फरार है। मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के दलदली रोड का है। पुलिस ने दुकानदार पर लॉकडाउन के नियम को तोड़ने से संबंधित केस दर्ज किया है। दुकान को सील कर दिया गया है।
इधर, लॉकडाउन के दूसरे दिन पटना पुलिस सुबह के सात बजे से ऑन रोड हो गयी। सुबह 11 बजे सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया। इधर, चेकिंग कर रही जक्कनपुर थाने की पुलिस की नजर सेल्फी ले रहे दो युवकों पर पड़ी। दोनों खाली सड़क पर सेल्फी लेने निकले थे। फौरन पुलिस ने दोनों युवकों की क्लास ली फिर उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया।
दूसरी ओर कोतवाली थाना इलाके में भी कई जगहों पर बाइक सवारों को पकड़ा गया। कदमकुआं, कंकड़बाग, शास्त्रीनगर, पत्रकारनगर सहित अन्य इलाकों में भी पुलिस ने सख्ती दिखायी। शाम के समय जिले के सभी थानेदार ऑन रोड हो गये। मुख्य चौक-चौराहों पर गश्ती व्यवस्था को दुरुस्त रखा गया।
लॉकडाउन के दौरान पुलिस मेन रोड पर अलर्ट है लेकिन गलियों में लोग बैठकबाजी कर रहे हैं। कई जगहों पर स्थानीय पुलिस ने माइक के जरिये लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की। इसके बावजूद गलियों में भीड़ लग रही है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल