पटना। बिहार के लिए राहत की खबर है। राज्य में कोरोना संक्रमण दर में गिरावट सोमवार को भी जारी रहा। पिछले 24 घंटे में 0.15 फीसदी की गिरावट संक्रमण दर में और आ गयी। राज्य में 10,174 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान सोमवार को हुई। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 112 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। राज्य में कोरोना का संक्रमण दर 10.16 फीसदी रहा। एक दिन पूर्व राज्य में संक्रमण दर 10.31 फीसदी था। इस प्रकार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर में 0.15 फीसदी की कमी आ गयी। एक दिन पूर्व राज्य में 11,259 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 80.71 फीसदी हो गयी थी।
राज्य में पटना सहित तीन जिलो में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। पटना में सर्वाधिक 1745 नए संक्रमित मिले। जबकि कटिहार में 796 और गोपालगंज में 541 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। पटना में सोमवार को 39 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। मृतकों में 11 की मौत एम्स में, 10 की एनएमसीएच में तथा आईजीआईएमएस और पीएमसीएच में नौ-नौ लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई। एम्स में मरनेवालों में आठ जबकि पीएमसीएच में मरनेवालों में एक पटना के निवासी थे। एम्स में मरनेवालों में पटना के संजय सिंह, हरेंद्र किशोर सिंह, अरुण कुमार वर्मा, मो. खालिद अख्तर, लालदेव शर्मा, संजय कुमार, वीणा वर्मा, ओमशीला देवी, सीवान के रंगीला प्रसाद, रामनरेश प्रसाद और रोहतास के जितेंद्र प्रसाद गुप्ता शामिल हैं। वहीं पीएमसीएच के मृतकों में पटना की अनंत देवी, औरंगाबाद के चंद्रदीप प्रसाद यादव, छपरा के सुन्नी, जमुई के मुशर्रफ जहां, गोपालगंज के गांधीराजधर, नालंदा के नरेश प्रसाद, लखीसराय के रामसंजीवन शर्मा, आरा के योगेंद्र उपाध्याय और वैशाली के रामकुमार सिंह शामिल हैं। पटना में अब कुल संक्रमितों की संख्या 127328 हो गई है। इनमें से 104709 लोग अबतक स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21648 हो गई है। एम्स में सोमवार को कुल 20 नए संक्रमित भर्ती हुए जबकि 11 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। कोविड वार्ड में भर्ती कुल मरीजों की संख्या 281 हो गई है। वहीं पीएसमीएच कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या 88 हो गई है।
राज्य के 24 जिलों में कोरोना के सौ से अधिक नए संक्रमितों की पहचान हुई। अररिया में 247, अरवल में 121, औरंगाबाद में 226, बेगूसराय में 435, भागलपुर में 205, दरभंगा में 154, पूर्वी चंपारण में 478, गया में 236, जमूई में 162, जहानाबाद में 108, खगड़िया में 286, मधुबनी में 175, मुंगेर में 304, मुजफ्फरपुर में 293, पूर्णिया में 313, रोहतास में 141, सहरसा में 283, समस्तीपुर में 463, सारण में 333, सीवान में 242, सुपौल में 221, वैशाली में 417 और पश्चिमी चंपारण में 289 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल