वैशाली। बिहार में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नीतीश सरकार ने 5 मई से लेकर 15 मई तक लॉकडाउन लगाया है। इसका असर भी देखने को मिलने लगा है। लॉकडाउन के बाद से राज्य में संक्रमण की रफ्तार में कुछ कमी देखी गई है। इस बीच वैशाली जिले से एक बेहद डराने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें ना तो सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन की फिक्र है और ना ही इस जानलेवा वायरस का डर।
समस्तीपुर के धमौन से राघोपुर के शिवनगर लंका टोला में आई बारात में जमकर फायरिंग हुई। इस दौरान बारात में शामिल लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर जमकर डांस किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात में शामिल लोगों ने मास्क नहीं लगाया है। शादी में डांस कर रहे लोगों को देखकर ऐसा लगता है कि इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग क्या होती है, उसके बारे में पता भी नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
पटनावासियों के लिए राहत भरी खबर है। जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप धीरे-धीरे कम होने लगा है। जिला प्रशासन का कहना है कि पिछले तीन दिनों से संक्रमण की दर कम हो रही है। दूसरी लहर में जिले में 26 अप्रैल को सबसे ज्यादा संक्रमण दर थी। तब संक्रमण की दर 39.5 फीसदी तक पहुंच गई थी। यही वह समय था जब पटना के अस्पतालों में बेड के लिए मारामारी मची थी। 6 मई को यह दर घटकर 11.4 फीसदी रह गई है।
स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि सामान्य तौर पर वायरस की प्रकृति ऐसी नहीं होती है कि अचानक बीमारी का प्रकोप घटने लगे। ऐसे भी कोरोना वायरस के कई वैरिएंट आने के बाद आकलन करना बड़ा मुश्किल हो गया है। इसलिए विशेषज्ञों का कहना है कि यदि संक्रमण का प्रकोप कम होता है फिर भी लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। मास्क एवं हाथ सेनेटाइज करने का काम नियमित जारी रखना चाहिए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन लोगों को करना चाहिए। अन्यथा संक्रमण को दोहराने में देर नहीं होगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन