राष्ट्रनायक न्यूज।
हाजीपुर (बिहार)। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों की गलियों एवं मोहल्लों की दीवारों पर इन दिनों दो नेताओं के लापता होने के पोस्टर दिख रहे हैं। पोस्टर में राघोपुर के विधायक और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस को आक्रोशित ग्रामीणों ने लापता बताया है। जिनके घरों पर पोस्टर लगे हैं, वे बता नहीं पा रहे हैं कि इसे कब लगाया गया है।
पोस्टर में लिखा गया है कि चुनाव जीतने के बाद दोनों माननीय अपने-अपने क्षेत्र से लापता हैं। इस कोरोना महामारी में भी इन लोगों को क्षेत्र की जनता का हाल-चाल पूछने की चिंता नहीं है। इन लोगों को यहां की जनता खोज रही है। जिन भाइयों को ये दोनों माननीय मिल जाएं, उन्हें 5100 रुपये दिया जाएगा। लोगों से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम लोगों के घर में बाढ़ का पानी कई बार आ चुका है। कोरोना महामारी के बीच स्थिति खराब है, ऐसे समय में भी दोनों माननीय हमलोगों का हालचाल पूछने भी नहीं आ पाते हैं। जब चुनाव आता है तो इन लोगों को हमारी याद आती है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल