नयी दिल्ली, (एजेंसी)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को राष्ट्रीय टीका रणनीति का आह्वान किया और दावा किया कि सरकार की ह्यह्यअनर्थकारीह्णह्ण टीकाकरण नीति देश में महामारी की ह्यह्यतीसरी विनाशकारी लहरह्णह्ण सुनिश्चित करेगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संदिग्ध कोरोना मरीजों के शव बहते पाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यह्यमां गंगा को रुलायाह्णह्ण है। गांधी ने ट्विटर पर कहा, ह्यह्यभारत सरकार की अनर्थकारी टीका रणनीति विनाशकारी तीसरी लहर सुनिश्चित करेगी…भारत को उचित टीका रणनीति की आवश्यकता है।ह्णह्ण उन्होंने मीडिया में आईं उन खबरों को टैग किया जिनमें दावा किया गया है कि गंगा के किनारे 1,140 किलोमीटर क्षेत्र में 2,000 से अधिक शव पाए गए हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा, ह्यह्यजो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है।ह्णह्ण टीका रणनीति और महामारी से निपटने के मुद्दे पर गांधी और उनकी पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार पर प्राय: हमला किया जाता रहा है। गांधी ने एक अन्य ट्वीट में लोगों से कई राज्यों में चक्रवात ह्यतौकतेह्ण की चेतावनी के मद्देनजर सुरक्षित रहने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस कार्यकतार्ओं से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील भी की। उन्होंने कहा, ह्यह्यकेरल, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में 15 मई को चक्रवात की चेतावनी जारी की गई है। चक्रवात तौकते की वजह से कई क्षेत्रों में पहले ही भारी बारिश हो रही है। मैं कांग्रेस कार्यकतार्ओं से जरूरतमंदों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने की अपील करता हूं। कृपया सुरक्षित रहें।


More Stories
यह तो संविधान का अपमान भी है
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक