पटना। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर पिछले एक महीने से लगातार कहर बरपा रही है। अब धीरे-धीरे हालात बेहतर होते जा रहे हैं। पिछले चार दिनों से वायरस के नए मामले 10 हजार से नीचे आ रहे हैं। राज्य में शनिवार को 7,336 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इससे पहले शुक्रवार को 7,494 मामले सामने आए थे। बिहार में एक्टिव केस में भी लगातार कमी आ रही है। राहत की बात ये है कि अस्पतालों में भी बेड खाली होने लगे हैं। पटना में सर्वाधिक 1,202 नए कोरोना संक्रमित मिले। राज्य के 23 जिलों में एक सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। एक दिन में 1,10,172 सैंपल की कोरोना जांच की गई।
राज्य में अबतक 5 लाख 44 हजार 445 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि अबतक 6 लाख 37 हजार 679 संक्रमितों की पहचान हुई है। अबतक राज्य में कोरोना संक्रमित 3670 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। राज्य में अबतक 2,78,39,046 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है। बिहार की राजधानी पटना को 45 प्लस के उम्र वालों के लिए कोवैक्सीन टीके का 50 हजार डोज मिल गया है। वहीं अभी 18 पार वालों को इंतजार करना होगा। एक दिन पहले तक इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि गुरुवार शाम तक पटना को टीका नहीं मिला तो टीकाकरण में बाधा आ सकती थी लेकिन समय रहते ही पटना में कोवैक्सीन की पांच हजार वायल पहुंच गए।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग