पटना: बिहार सरकार ने पश्चिम चंपारण के ठकराहा प्रखंड के हरपुर पंचायत में गंडक नदी के चैनल निर्माण को रोक दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार एलाइनमेंट से हटकर इस चैनल का निर्माण चोरी-चुपके कर रही थी। लिहाजा, बिहार सराकर ने वहां ना सिर्फ काम रोक दिया है, बल्कि स्थल पर मजिसट्रेट की तैनाती भी कर दी है।
जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि विभाग ने इस काम को पहले ही रोक दिया था। लेकिन, ठेकेदार रात में जाकर काम करते थे। इसकी जानकारी मिली तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरी जानकारी मांगी। विभाग के इंजीनियरों ने स्थल का निरीक्षण कर पूरी जानकारी सरकार को दी तो पता चला कि यूपी सरकार वहां अवैध रूप से रात में काम कर रही है। लिहाजा काम पर रोक लगा दिया गया है और चोरी-चुपके भी काम नहीं हो इसके लिए वहां मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है।
मंत्री ने कहा है कि जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की टीम ने रविवार को स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और उत्तर प्रदेश सरकार के अभियंताओं के साथ स्थल का निरीक्षण किया। टीम ने पाया कि चैनल का निर्माण एलानमेंट से हटकर कराया जा रहा था। इस कार्य के लिए जल संसाधन विभाग ने अभी अनापत्ति नहीं दिया है। बिहार भूभाग में चैनल निर्माण पर जल संसाधन विभाग ने गत 30 अप्रैल को ही रोक लगा दिया था पर संवेदक द्वारा रात में जाकर कार्य कराये जाने की शिकायत मिल रही थी। अब इस कार्य पर पूरी तरह रोक लगाने के साथ ही स्थल की निगरानी के लिए वहां मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल