पटना: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण देश में नए ममालों में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे बिहार भी अछूता नहीं है, यहां वायरस ने काफी कहर बरपाया है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कोरोना की वजह से पंचायत चुनाव स्थगित होने की वजह से सरकार से आगामी चुनाव तक पंचायती प्रतिनिधियों के कार्यकाल को बढ़ाने की मांग की है। आरजेडी नेता ने ट्वीट कर कहा, ‘सरकार से मांग है कि कोरोना महामारी के आलोक में पंचायत चुनाव स्थगित होने के कारण आगामी चुनाव तक त्रिस्तरीय पंचायती प्रतिनिधियों का वैकल्पिक तौर पर कार्यकाल विस्तारित किया जाए जिससे की पंचायत स्तर पर कोरोना प्रबंधन के साथ-साथ विकास कार्यों का बेहतर समन्वय के साथ क्रियान्वयन हो सके।’
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से कहा है कि यदि पंचायत प्रतिनिधियों की जगह प्रशासनिक अधिकारी पंचायतों का जिम्मा संभालेंगे तो यह भ्रष्टाचार और तानाशाही बढ़ाएगा। उन्होंने कहा, ‘पंचायत लोकतंत्र की बुनियादी इकाई है। अगर निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की जगह प्रशासनिक अधिकारी पंचायतों का जिम्मा संभालेंगे तो यह भ्रष्टाचार व तानाशाही बढ़ाएगा। अब गांव स्तर पर भी सरकारी अफसर फाइल देखने लगेंगे तो गरीबों की सुनवाई नहीं होगी। लोकतंत्र के लिए चुने हुए लोग जरूरी हैं।’ बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से पंचायत चुनाव की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं किया गया है। बिहार के पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 15 जून को खत्म हो रहा है। माना जा रहा है कि पंचायती राज विभाग इस स्थिति में अध्यादेश ला सकता है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल