पटना: पूरा देश इस समय कोरोना की दूसरी लहर से लड़ रही है। बिहार में भी रोजाना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच पटना से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक लड़की ने निजी अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लड़की का आरोप है कि इलाज के दौरान पारस अस्पताल के चार कर्मचारियों ने उसकी मां के साथ दुर्व्यवहार किया। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। नालंदा की रहने वाली 45 साल की महिला को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतका की बेटी ने पारस अस्पताल पर आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है। उसका कहना है कि अस्पताल के आईसीयू में चार कर्मचारियों ने उसकी मां के साथ रेप करने की कोशिश की थी। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने इन दावों को खारिज कर दिया है। अस्पताल का कहना है कि उन्होंने आरोपों की जांच की लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ था। वीडियो वायरल होने पर पुलिस प्रशासन एक्शन में आया। उन्होंने जांच के लिए एक टीम को अस्पताल भेजा। पीड़ित परिजनों ने मजिस्ट्रेट के समक्ष लिखित में अमानवीय दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए बयान दर्ज कराया। मजिस्ट्रेट की देखरेख में पूरे मामले की जांच चल रही है। वहीं महिला आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी को ट्वीट कर जांच करने के लिए कहा है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल