पटना: फुलवारीशरीफ कुरकुरी मुसहरी में पुलिस-प्रशासन को सूचना के बाद भी एक लड़की ह्यबालिका वधूह्ण बन गई। 19 मई को लड़की का मड़वा था, लेकिन पुलिस और चाइल्ड लाइन के घर से जाते ही उसी दिन लड़की की शादी करा दी गई और पुलिस और प्रशासन कुछ नहीं कर सका। किशोरी की उम्र 16 साल है। चाइल्ड लाइन को सूचना मिली थी कि कुरकुरी मुसहरी में एक नाबालिग का विवाह हो रहा है। चाइल्ड लाइन की ओर से फुलवारीशरीफ थाना, सदर एसडीओ और सहायक बाल संरक्षण अधिकारी को इसकी सूचना दी गई। बुधवार को पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम शादी वाले घर में पहुंची तो शादी की पूरी तैयारी हो गई थी।
लड़की के हाथों में मेहंदी और हल्दी लग रही थी। घर में शादी के गीत गाये जा रहे थे। पुलिस के पहुंचते ही पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के समझाने के बाद भी किशोरी की मां मानने को तैयार नहीं थी। पुलिस ने घर वालों से लिखवा लिया कि शादी अभी करेंगे, लेकिन विदाई दो साल बाद होगी। कागज पर लिखवाकर पुलिस लौट आई। जैसे ही पुलिस वहां से निकली, घर वालों ने आनन-फानन में उसी दिन लड़की की शादी कर दी। मिली जानकारी के अनुसार किशोरी के पिता नहीं है। गरीबी की दुहाई देकर पुलिस से शादी के लिए कहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस लगन में कुरकुरी मुसहरी में दर्जनभर से अधिक लड़कियों का बाल विवाह हो चुका है। सदर एसडीओ ने बताया कि शादी नहीं करवाने के लिए पत्र लिखवाकर लिया गया था।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल