पटना: अपराधियों ने राजधानी पटना में दिनदहाड़े एक टेंट हाउस के संचालक गंगा कुमार चौधरी उर्फ छोटू को गोली मार दी। यह घटना बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत दुजरा इलाके में गुरुवार को हुई। घायल गंगा कुमार चौधरी गोली लगने के बाद खुद ही बुद्धा कॉलोनी थाने पहुंच गया। खून से लथपथ गंगा को देख पुलिसकर्मी भी चौंक गए। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इधर, तफ्तीश में जुटी पुलिस को इस मामले में रणधीर नाम के अपराधी की तलाश है। छानबीन में यह बात सामने आई है कि पिछले दिनों रणधीर के भाई विकास की हत्या विपुल महतो गिरोह ने कर दी थी।
गंगा विपुल का करीबी बताया जाता है। अब तक की जांच में यह बात सामने आ रही है कि विकास की हत्या का बदला लेने के लिए ही रणधीर ने गंगा पर गोली चलाई। उस वक्त अपराधी रणधीर की हत्या करने पहुंचे थे लेकिन गोली गलती से विकास को लग गई थी। इसी का बदला लेने की नीयत से विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर गंगा के ऊपर गोलियों की बौछार की। गोली उसके पेट को छूते हुए निकल गई। बुद्धा कॉलोनी के थानेदार कैसर आलम ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की गई है। अब तक वह फरार है।
पुलिस के मुताबिक गंगा उर्फ छोटू दुजरा इलाके से अपनी स्कूटी पर सवार होकर गुजर रहा था। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उस पर गोलियों से हमला कर दिया। किसी तरह गंगा वहां से भागने में सफल रहा। वह सीधे बुद्धा कॉलोनी थाने पहुंच गया। गंगा के बयान पर थाने में आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज करवाई गई है। आपसी वर्चस्व को लेकर विपुल और रणधीर के बीच झगड़ा चल रहा है। गौरतलब है कि विपुल के घर की कुर्की-जब्ती भी पिछले दिनों बुद्धा कोलीनी थाने की पुलिस ने की थी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल