राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना: देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘फिर जीतेंगे’ टाइटल के साथ दिल को छू लेने वाला एक वीडियो जारी किया है और इस तरह कोविड-19 पर विजय हासिल करने का संदेश दिया है। वीडियो के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि हमें हर सूरत में उम्मीदों का दामन नहीं छोड़ना है और वर्तमान चुनौतीपूर्ण समय में एक दूसरे का साथ निभाते हुए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर काम करना है। इस वीडियो में विश्व प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, श्रीकांत किदांबी, गायक जावेद अली और ऐश्वर्या मजूमदार और रेडियो जॉकी कार्तिक और अर्चना को शामिल किया गया है। ये सभी कलाकार देश के सभी नागरिकों को एक साथ आने और वायरस से लड़ने का आह्वान करते हुए नजर आते हैं। साथ ही, इस दिशा में टीकाकरण के महत्व के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता बढ़ाने पर जोर देते हैं। महामारी की दूसरी लहर ने लोगों के जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, ऐसे में बैंक आफ बड़ौदा का यह अभियान सकारात्मक मानसिकता और बेहतर कल की दिशा में शारीरिक और भावनात्मक रूप से काम करने के महत्व की वकालत करता है।
बैंक के चीफ जनरल मैनेजर-रिटेल लायबिलिटीज, डब्ल्यूएमएस, मार्केटिंग, कैपिटल मार्केट और एनआरआई बिजनेस श्री. पुरुषोत्तम ने कहा, ‘‘मौजूदा महामारी के दौर में उम्मीदों की एक प्रबल भावना के साथ जीवन के सभी क्षेत्रों से संबंधित लोगों का एकजुट होना हमारे लिए महत्वपूर्ण है। आज हम सभी को सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निदेर्शों का पालन करने और एक-दूसरे का समर्थन करने की आवश्यकता है। ‘फिर जीतेंगे’ ऐसा ही एक गीत है, जो हमारे पास मौजूद ताकत पर विश्वास करने और इसे प्रदर्शित करने के अवसर की हमें याद दिलाता है, और यह यकीन भी दिलाता है कि एक देश के रूप में हम हर हाल में हम सफल होंगे, जैसा कि हमारे साथ हमेशा होता है।’’ इस गीत के माध्यम से बैंक आफ बड़ौदा ने देश की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष पर तमाम बाधाओं पर काबू पाने और महामारी पर जीत हासिल करने का संदेश भी दिया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल