राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना: कलर्स के चहेते कार्यक्रम डांस दीवाने में कड़ी होती प्रतिस्पर्धा के बीच कुछ प्रतियोगियों को एक सरप्राईज मिलने वाला है। हर हफ्ते अपने शानदार प्रदर्शन से प्रतियोगी जजेस को प्रभावित करते आ रहे थे। उनकी कड़ी मेहनत का पुरस्कार देने के लिए दो भाग्यशाली प्रतियोगियों को वीडियो कॉल पर अपने परिवार से मिलने का मौका मिलेगा।
जनरेशन 1 के सोमांश पहले भाग्यशाली व्यक्ति थे, जिन्हें अपने पापा से एक सरप्राईज कॉल मिली थी और उन दोनों ने खूब बातें कीं। इस सरप्राईज को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए सोमांश के पिता ने शो पर एक विशेष एपियरेंस भी दी। यह युवा डांसर अपने पिता से लिपट गया और उसके आंसू नहीं रुक रहे थे। दिलचस्प बात यह है कि सोमांश का मानना है कि उसके पिता उसके लकी चार्म हैं, इसलिए उनसे मिलकर उसकी किस्मत और ज्यादा अच्छी हो जाएगी।
अगली प्रतियोगी जनरेशन 3 की पल्लवी थी, जिसे अपने प्रदर्शन के ठीक बाद अपने पति विट्ठल से बहुत भावुक वीडियो कॉल करने का मौका मिला। विट्ठल ने कॉल पर स्वीकार किया कि वह सदैव उसके पास नहीं था क्योंकि वह अपने काम में व्यस्त था और इसके लिए उसने पल्लवी से माफी मांगी। विट्ठल ने पल्लवी को प्रोत्साहित किया और कहा, ‘‘मुझे तुम पर गर्व है। मैं जानता हूँ कि मैं आत्मकेंद्रित रहा और मैं तुमको ज्यादा समय नहीं दे पाया। लेकिन तुम उसके बिल्कुल उलट हो। तुम सदैव लोगों को समय देती हो। मैं तुम्हें इतना कम समय देने के लिए तुमसे माफी मांगता हूँ। अब तुम अन्य महिलाओं के लिए उदाहरण स्थापित कर रही हो, जो अपने सपने पूरा करना चाहती हैं।’’ यह सुनकर पल्लवी की आंखों में आंसू थे और उसने इस सकारात्मक प्रोत्साहन के लिए जजेस को बहुत धन्यवाद दिया। इस वीकेंड रात 9 बजे केवल कलर्स पर डांस दीवाने में ऐसे और भावुक लम्हों के साथ शानदार डांस परफॉर्मेंस देखिए।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल