राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना: इन 10 मीडिया नेटवर्क के भोजपुरी मूवी चैनल फिलमची ने अपने वर्ल्ड टीवी प्रीमियर की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए घरेलू शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी के साथ एक रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं। कैटेगरी में पहली बार किसी क्षेत्रीय फिल्मी चैनल ने बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए भारत के पसंदीदा शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी पर मूवी प्रीमियर को लाइव स्ट्रीम करने का करार किया है। इस साझेदारी की शुरूआत लोहा पहलवान के प्रीमियर के साथ होगी, जिसका सीधा प्रसारण चिंगारी पर किया जाएगा। यह टाई-अप टीवी चैनल के जोनर में पहला है और दर्शकों के लिए एक मल्टी-व्युइंग अनुभव को बढ़ाने के लिए शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म को इंटिग्रेरेट करेगा।
इस कार्य योजना पर बोलते हुए चिंगारी के सीईओ और सह-संस्थापक सुमित घोष ने कहा, ‘‘यह अपनी तरह का पहला कोलेबोरेशन है, जहां एक फिल्म का प्रीमियर चिंगारी जैसे शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म पर हो रहा है और दर्शकों को न केवल टीवी चैनल के माध्यम से बल्कि ऐप पर फिल्म उपलब्ध होगी। यह प्लेटफॉर्म यानी चिंगारी न केवल दर्शकों की संख्या का विस्तार करेगा, बल्कि डिजिटल हो रही दुनिया में फिल्मों को लाइव स्ट्रीम करने का एक नया तरीका प्रदान करेगा. क्रमिक विकास ही स्थायी रहने वाला है और चिंगारी का लक्ष्य डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में कोलेबोरेशन को जारी रखना और उसे सतत विकसित करना जारी रखना है ताकि दर्शकों और क्रिएटर्स दोनों को इसका लाभ मिले।’’
आईएन10 मीडिया नेटवर्क की एवीपी-मार्केटिंग विनीता श्रीवास्तव ने इस भागीदारी पर कहा, ‘‘भोजपुरी बाजार में बढ़ने की क्षमता है क्योंकि दर्शक अधिक से अधिक स्थानीय और संबंधित कंटेंट चाहते हैं। आज की मल्टीस्क्रीन दुनिया में हमें अपने दर्शकों तक पहुंचने और उन्हें सभी प्लेटफार्मों पर कंटेंट का अनुभव देने के लिए सर्वव्यापी होने की आवश्यकता है। यह भागीदारी अपने दर्शकों के आधार को बढ़ाने और भोजपुरी फिल्म प्रशंसकों को जोड़ने में प्लेटफार्मों की सहायता करेगी।’’
चिंगारी के क्रिएटर्स के लिए इस कोलेबोरेशन के लाभों पर जोर देते हुए चिंगारी के सह-संस्थापक और सीओओ दीपक साल्वी ने कहा, ‘‘चिंगारी पर यह प्रतियोगिता फिल्म निमार्ताओं और चिंगारी क्रिएटर्स दोनों को समग्र लाभ प्रदान करने के लिए है। भारत का सुपर मनोरंजन प्लेटफॉर्म होने के नाते चिंगारी अच्छा कंटेंट और प्रतिभा दोनों के लिए विस्तृत आधार प्रदान करेगा। पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक हैं और इसलिए यह हमारे दर्शकों के लिए प्रामाणिक मनोरंजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ भारी नकद पुरस्कार जीतने का मौका है।’’
लाइव स्ट्रीमिंग पर से सपोर्टेड एक डायलॉग चैलेंज भी होगा, जहां चिंगारी यूजर्स पवन सिंह के दमदार डायलॉग पर दिलचस्प वीडियो बना सकते हैं और 20 लाख चिंगारी कॉइन्स जीतने के लिए प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा, प्रतियोगिता में अधिकतम भागीदारी प्राप्त करने के लिए इसे आॅन-एयर और सोशल मीडिया पर प्रचारित किया जाएगा। चिंगारी टीम टीजर, प्रोमो आदि जैसे विभिन्न कंटेंट प्रारूपों के माध्यम से भी फिल्म का प्रचार करेगी। यह फिल्म 22 मई को दोपहर 1 बजे फिलमची टीवी चैनल और चिंगारी ऐप पर आॅन एयर होगी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग