दूसरे राज्यों से मजदूरों को लाने वाली 50 रेलगाड़ियों का किराया देंगे तेजस्वी! नीतीश सरकार के लिए ट्विट कर कही ये बात
पटना। देशव्यापी कोरोना लॉकडाउन में बिहार के दूसरें राज्यों में फंसें लोगों को वापस लाने का सिलसिला शुरू हो गया है। लेकिन इस पर अभी सियासत रूकी नहीं है। विपक्षी दल लगातार बिहार सरकार पर हमलावर है। लॉकडाउन में फंसे लोगों से किराया वसूलने को लेकर एकबार फिर राजनीतिक सियासत गरमा गया है। राजद के नेता सह बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विट कर ऐलान किया है कि उनकी पार्टी अप्रवासी मजदूरों को लाने वाले 50 ट्रेनों का किराया बिहार सरकार को देगी। आरजेडी नेता ने बिहार सरकार को यह भी कहा है कि आने वाले 5 दिनों में वह ट्रेनों की व्यवस्था करे तो पार्टी इसका किराया तुरंत सरकार के खाते में ट्रांसफर कर देगी। तेजस्वी यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी बातें कहीं। तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि राष्ट्रीय जनता दल शुरुआती तौर पर बिहार सरकार को अपनी तरफ़ से 50 ट्रेन देने को तैयार है। हम मज़दूरों की तरफ़ से इन 50 रेलगाड़ियों का किराया असमर्थ बिहार सरकार को देंगे। सरकार आगामी 5 दिनों में ट्रेनों का बंदोबस्त करें, पार्टी इसका किराया तुरंत सरकार के खाते में ट्रांसफ़र करेगी।
राष्ट्रीय जनता दल शुरुआती तौर पर बिहार सरकार को अपनी तरफ़ से 50 ट्रेन देने को तैयार है।
हम मज़दूरों की तरफ़ से इन 50 रेलगाड़ियों का किराया असमर्थ बिहार सरकार को देंगे। सरकार आगामी 5 दिनों में ट्रेनों का बंदोबस्त करें, पार्टी इसका किराया तुरंत सरकार के खाते में ट्रांसफ़र करेगी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 4, 2020


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल