बिहार: वज्रपात से 12 की मौत, 4-4 लाख के मुआवजे का ऐलान
पटना। बिहार के विभिन्न जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने से अलग-अलग जिलों में मंगलवार को वज्रपात यानी आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। सूत्रों की माने तो पटना जिले में तीन जबकि जहानाबाद और कटिहार जिले में दो-दो लोगों की मौत हो गई। नालंदा, गया, जमुई, शेखपुरा और अरवल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। जानकारी के मुताबिक, नालंदा में वज्रपात से एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना अस्थावां थाना क्षेत्र के रामी विगहा गांव की है जहां खेत मे काम करने के दौरान ये हादसा हुआ और अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। बाढ़ में भी वज्रपात से एक शख्स की मौत हो गई। घटना बाढ़ थाना के सादिकपुर की है जहां खेत में काम कर रहे शख्स पर बिजली आ गिरी। बांका में भी वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई। घटना कटोरिया के पपरेवा की है। मृतक की पहचान 18 वर्षीय अजय के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक युवक घर के बरामदे में बैठा था तभी ये हादसा हुआ। वहीं, जहानाबाद जिला में दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई पहली घटना टेहटा ओपी के नेवारी गांव की है जबकि दूसरी घटना घोषी थाना के डाहरपुर गांव की है। वज्रपात की घटना में नेवारी और शकुरबाद थाना क्षेत्र में एक महिला सहित दो लोग झुलस गए। बता दें कि सभी मृतकाें के परिजनों को आपदा राहत योजना के तहत चार-चार लाख रूपये मुआवजा दिया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग