बिहार: मई के अंत तक आ सकता है मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट, आज से फिर शुरू होगा कॉपी का मूल्यांकन
पटना। मैट्रिक की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। लंबे इंतजार के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करने का निर्णय लिया है। कोरोना वायरस को लेकर लागू देशव्यापी लॉकडाउन में मैट्रिक के कॉपी की जांच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के सभी उपायों को ध्यान में रखकर कार्य किया जाएगा। बोर्ड प्रशासन की माने तो मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं आज से ही चेक की जानी है। माना जा रहा है कि बोर्ड के इस फैसले के बाद मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट मई के अंत तक आ सकता है। बता दें कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन 7 मार्च से शुरू हुआ था और 25 मार्च इसे पूरा किया जाना था। लेकिन, पहले शिक्षकों की हड़ताल और फिर लॉकडाउन के कारण कॉपियां जांचने की तारीख 31 मार्च तक बढ़ायी गयी थी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल