राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। यात्रियों की सुविधा के लिए कोलकाता और जम्मूतवी के मध्य 03151/03152 कोलकाता-जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन 08.06.2021 से अगले आदेश तक के लिए प्रारंभ किया जा रहा है । 08.06.2021 से कोलकाता से यह स्पेशल ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को जम्मूतवी के लिए खुलेगी । इसी तरह 10.06.2021 से जम्मूतवी से कोलकाता के लिए यह स्पेशल ट्रेन बुधवार गुरुवार शनिवार सोमवार को चलेगी। यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करना आवश्यक होगा।
गाड़ी संख्या 03151 कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल कोलकाता से 11:45 बजे खुलकर अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 15:58 बजे कुमारडुबी, 16:50 बजे धनबाद, 17:24 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, 17:46 बजे पारसनाथ, 18:31 बजे हजारीबाग रोड, 18:47 बजे परसाबाद, 19:09 बजे कोडरमा, 19:47 बजे पहाड़पुर, 19:59 बजे टनकुप्पा, 21:05 बजे गया, 21:28 बजे गुरारू, 21:42 बजे रफीगंज, 22:06 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 22:34 बजे डेहरी आॅन सोन, 22:39 बजे सासाराम, 22:59 बजे कुदरा, 23:18 बजे भभुआ रोड, एवं 01:25 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी । यहां से यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ, लक्सर, लुधियाना, जंक्शन आदि स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन 09:00 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी
गाड़ी संख्या 03152 जम्मूतवी- कोलकाता स्पेशल अपने निर्धारित दिनों को जम्मूतवी से 20.30 बजे खुलकर अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 02:35 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी । यहां से यह ट्रेन 03:35 बजे भभुआ रोड, 03:53 बजे कुदरा, 04:14 बजे सासाराम, 04:34 बजे डेहरी आॅन सोन, 04:49 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 05:12 बजे रफीगंज, 05:26 बजे गुरारू, 06:10 बजे गया जंक्शन, 06.53 बजे टनकुप्पा, 07:07 बजे पहाड़पुर, 07:48 बजे कोडरमा, 08:23 बजे परसाबाद, 08:40 बजे हजारीबाग रोड, 09:03 बजे पारसनाथ, 09:25 बजे सुभाष चंद्र बोस गोमो, 10:00 बजे धनबाद, 11:03 बजे कुमारडुबी रुकते हुए तीसरे दिन 15:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी ।
इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 11 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगाए जाएंगे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल