राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। साइबर अपराधियों का एक और कारनामा सामने आया है। इस बार शातिरों ने पर्यटन विभाग के खाते से 9.80 लाख की निकासी की है। पैसों की निकासी शातिरों ने चेक क्लोन करके निकाला है। इस मामले में पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक लीना कुमारी ने एसकेपुरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच करते हुये शातिरों तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है। दरअसल, पर्यटन विभाग का खाता बोरिंग रोड स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा की शाखा में है। बताया गया है कि अधिक राशि का चेक आने पर बैंक अपने कस्टमर को फोन करती है। पुलिस की जांच में यह बात आई है कि चेक को कैश करने से पहले बैंक की तरफ से पर्यटन विभाग से संबंधित एक व्यक्ति को फोन किया गया था। एसकेपुरी थाना प्रभारी सतीश सिंह का कहना है कि इस मामले में जरूरत पड़ने पर बैंक कर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल