राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। भाजपा नेता व पूर्व मंत्री डॉ. भीम सिंह ने नीति आयोग द्वारा जारी एसडीजी रिपोर्ट को तथ्यात्मक रूप से निराधार, भ्रामक और बिहार के प्रति दुराग्रहपूर्ण बतलाते हुए इसे सिरे से खारिज करने योग्य बताया है। शुक्रवार को जारी बयान में डॉ सिंह ने कहा कि नीति आयोग रिपोर्ट की यह बात सर्वथा अविश्वसनीय है कि बिहार एसडीजी मानदण्डों पर देश में सबसे पिछड़ा हुआ है। कौन कह सकता है कि बिहार में नागालैंड, मणिपुर, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ आदि उपद्रवग्रस्त राज्यों से भी कम विकासात्मक कार्य हो रहे हैं। विदित हो कि रिपोर्ट में नागालैंड को 60 और बिहार को मात्र 52 अंक दिए गए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि रिपोर्ट या तो नीति आयोग के ठंडे घर में बैठकर तैयार की गई है अथवा बिहार और बिहार की सरकार को बदनाम करने के षड्यंत्र के रूप में जारी की गई है। डॉ. सिंह ने कहा कि बिहार की राजधानी पटना सहित सभी इलाकों में संरचनात्मक विकास के ऐसे और इतने कार्य हो रहे हैं कि दिन के उजाले की कौन कहे रात के अंधेरे में भी दिखलाई पड़ जाते हैं। डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस रिपोर्ट पर कड़ा प्रतिवाद करें।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग