पटना: कोविड-19 मरीजों के लिए बुनियादी चिकित्सा सेवाओं को सुलभ बनाने के प्रयास में होण्डा इंडिया फाउन्डेशन ने हरियाणा और राजस्थान राज्यों में कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर स्थापित किए हैं। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों के मरीजों को इलाज एवं देखभाल उपलब्ध कराने के लिए फाउन्डेशन ने नौरंगपुर (हरियाणा) में 100 बैड्स और तापुकारा (राजस्थान) में 50 बैड्स क्षमता वाले सेंटरों का संचालन शुरू कर दिया है। क्रमश: हरियाणा और राजस्थान राज्य सरकार के सहयोग से खोले गए ये दोनों सेंटर प्रशिक्षित डाक्टरों और नर्सों की निगरानी में चैबीसों घण्टें काम करेंगे, यहां अन्य सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाएं होंगी।
होण्डा इंडिया फाउन्डेशन ने होण्डा वेयरहाउस, गांव नौरंगपुर (एनएसजी गेट नंबर 2), जिला मनेसर, हरियाणा तथा गवर्नमेन्ट गर्ल्स हायर सैकण्डरी स्कूल, तापुकारा, जिला अलवर, राजस्थान में कोविड केयर आइसोलेशन सेंटरों का उद्घाटन किया, इस अवसर पर राज्य सरकार से वरिष्ठ अधिकारी एवं होण्डा के अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
होण्डा इंडिया फाउन्डेशन, भारत में होण्डा की सभी ग्रुप कंपनियों की सीएसआर शाखा है, जिसने 5 राज्यों- हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, यूपी एवं गुजरात में कोविड-19 राहत प्रयासों में योगदान देने के लिए रु 65 मिलियन की राशि निर्धारित की है। होण्डा मनेसर (हरियाणा), अलवर (राजस्थान), कोलर (कर्नाटक) और गौतमबुद्ध नगर (यूपी) में आक्सीजन प्रोडक्शन प्लांट भी स्थापित कर रही है। साथ ही, होण्डा इंडिया फाउन्डेशन फ्रन्टलाईन योद्धाओं को पीपीई, मास्क, सैनिटाइजर वितरित कर रही है, तथा ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालें को चिकित्सा उपकरण जैसे आक्सीजन कान्सन्टेटर, पल्स आक्सीमीटर आदि भी उपलब्ध करा रही है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल