क्राइम: सुपौल में घर लौट रहे राजद नेता पर अंधाधुंध फायरिंग, गोली लगने से भांजे की मौत
सुपौल। बिहार कोरोना वायरस यानी कोविड-19 के कहर से जुझ रहा है, इसी बीच अपराधी भी अपनी हड़कतों से बाज नहीं आ रहे है। अपराधियों ने राजद नेता पर जानलेवा हमला कर अंधाधुन फायरिंग करने का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि गुरूवार की देर रात में जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के बनेलिपट्टी के रहने वाले पूर्व पैक्स अध्यक्ष और राजद के सक्रिय नेता गणेश यादव देर रात अपने घर बनेलिपट्टी लौट रहे थे। इस दौरान अपराधियों ने राजद नेता पर हमला कर अंधाधुन फायरिंग कर दिया। इस हमले में राजद नेता के भांजे को गोली लगने से मौत हो गई। वहीं खुद राजद नेता बुरी तरह से जख्मी हैं। मिली जानकारी के अनुसार पहले से घात लगाए अपराधियों ने राजद नेता पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना के दौरान उनके साथ उनका भांजा प्रमोद यादव भी साथ में था। जिसकी गोली लगने से मौत हो गईञ वहीं राजद नेता गणेश यादव को भी 2-3 गोलियां लगी हैं। उनको बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है जहां गंभीर स्थिति में उनका इलाज जारी है।
एसएसपी ने शुरू की कार्रवाई
इस घटना के बाद सुपौल के एसएसपी मनोज कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने एक बाइक को जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक घायल राजद नेता गणेश यादव के बयान के बाद कार्रवाई होगी और जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन