क्राइम: सुपौल में घर लौट रहे राजद नेता पर अंधाधुंध फायरिंग, गोली लगने से भांजे की मौत
सुपौल। बिहार कोरोना वायरस यानी कोविड-19 के कहर से जुझ रहा है, इसी बीच अपराधी भी अपनी हड़कतों से बाज नहीं आ रहे है। अपराधियों ने राजद नेता पर जानलेवा हमला कर अंधाधुन फायरिंग करने का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि गुरूवार की देर रात में जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के बनेलिपट्टी के रहने वाले पूर्व पैक्स अध्यक्ष और राजद के सक्रिय नेता गणेश यादव देर रात अपने घर बनेलिपट्टी लौट रहे थे। इस दौरान अपराधियों ने राजद नेता पर हमला कर अंधाधुन फायरिंग कर दिया। इस हमले में राजद नेता के भांजे को गोली लगने से मौत हो गई। वहीं खुद राजद नेता बुरी तरह से जख्मी हैं। मिली जानकारी के अनुसार पहले से घात लगाए अपराधियों ने राजद नेता पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना के दौरान उनके साथ उनका भांजा प्रमोद यादव भी साथ में था। जिसकी गोली लगने से मौत हो गईञ वहीं राजद नेता गणेश यादव को भी 2-3 गोलियां लगी हैं। उनको बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है जहां गंभीर स्थिति में उनका इलाज जारी है।
एसएसपी ने शुरू की कार्रवाई
इस घटना के बाद सुपौल के एसएसपी मनोज कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने एक बाइक को जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक घायल राजद नेता गणेश यादव के बयान के बाद कार्रवाई होगी और जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल