राष्ट्रनायक न्यूज।
रोहतास (बिहार)। रोहतास जिले के बड्डी ओपी थाना क्षेत्र के कचनथ गांव में पति-पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद में नाराज होकर पत्नी ने खुदकुशी कर ली। घटना के बारे में बताया जाता है कि जयप्रकाश पासवान की 22 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी ने अपने कमरे के छत से झूल रहे पंखे से ही फंदा लगाकर फांसी लगा ली जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि पिछले महीने के 7 मई को ही पिंकी की शादी जयप्रकाश से हुई थी। शादी के बाद से ही छोटी-छोटी बातों को लेकर दोनों में विवाद होता रहता था उसी विवाद की परिणीति हुई कि पिंकी ने बीते रात अपने ही कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाई है और पूरे मामले की जाँच कर रही है ।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन