राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। एचपी की ओर से किए गए सर्वे के मुताबिक, भारत में गेमिंग करने वाले लोग पीसी पर गेमिंग को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। एचपी इंडिया गेमिंग लैंडस्केप रिपोर्ट 2021 से मिली जानकारी से पता चलता है कि 89 फीसदी लोगों को मानना है कि स्मार्टफोन के मुकाबले पीसी पर गेमिंग करना ज्यादा मजेदार है। अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि 10 में से 4 (37 फीसदी) मोबाइल गेमर्स ने संकेत किया कि वे बेहतर अनुभव के लिए गेमिंग करते हुए पीसी का इस्तेमाल शुरू कर देंगे। भारत में जहां स्मार्टफोन के मुकाबले पीसी का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या काफी कम है, ये जानकारी पीसी गेमिंग उद्योग के लिए वृद्धि की अपार संभावनाओं को दशार्ती हैं। गेमिंग के लिए पीसी को पसंद करने वालों में युवा और जेनरेशन जेड के लोगों (70 फीसदी) के साथ सामान्य और शौकिया तौर पर गेमिंग करने वाले लोगों (75 फीसदी) की संख्या सर्वाधिक रही। टियर 2 शहरों के 94 फीसदी, टियर 1 के 88 फीसदी और मेट्रो शहरों के 87 फीसदी लोग गेमिंग के लिए मोबाइल फोन के बजाय पीसी को पसंद करते हैं। गेमिंग कॅरियर के लिए बेहतर विकल्प के तौर पर भी उभरी है क्योंकि 90 फीसदी लोगों ने गेमिंग उद्योग को कॅरियर के लिए अच्छा विकल्प माना है। हो सकता है कि लोगों को यह आश्चर्यजनक लगे लेकिन इस सर्वे में हिस्सा लेने वाली 84 फीसदी महिलाओं ने गेमिंग को कॅरियर के तौर पर अपनाने की बात कही। 80 फीसदी पुरुषों के साथ जेनरेशन एक्स (91 फीसदी) और स्कूली छात्रों (88 फीसदी) ने भी ये बात कही। टियर 2 शहरों के लोगों ने (84 फीसदी) मेट्रो शहरों (78 फीसदी) के लोगों के मुकाबले गेमिंग को कॅरियर के तौर पर चुनने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई।
केतन पटेल, मैनेजिंग डायरेक्टर- एचपी इंडिया मार्केट ने कहा, ‘‘चूंकि लोग घर पर ज्यादा समय बीता रहे हैं, ऐसे में गेमिंग में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है क्योंकि ग्राहक मनोरंजन, तनाव कम करने और लोगों से जुड़ने के नए तरीके आजमा रहे हैं। इस माहौल में पीसी लोगों के लिए पसंदीदा डिवाइस बन गया है जिससे उन्हें गेमिंग का व्यापक अनुभव मिल रहा है। गेमर्स का मोबाइल के बजाय पीसी को पसंद करना एचपी के लिए कारोबार की व्यापक संभावनाएं लेकर आया है। गेमिंग हमारे पीसी पोर्टफोलियो में सबसे तेजी से वृद्धि करने वाले सेगमेंट में से एक है और हमें उम्मीद है कि इस गति से भारत में प्रमुख पीसी गेमिंग ब्रैंड के तौर पर हमारी स्थिति और भी मजबूत होगी।’’
गेमिंग के अलावा सर्वे में हिस्सा लेने वाले लोगों ने मनोरंजन (54 फीसदी), फोटो/वीडियो एड़िटिंग (54 फीसदी) और ग्राफिक डिजाइन (48 फीसदी) जैसी कुछ अन्य प्रमुख चीजों के बारे में भी बताया जो वे अपने पीसी पर करते हैं जिससे गेमिंग क्षमताओं के साथ पीसी की विविधता के बारे में पता चलता है। एचपी इंडिया गेमिंग लैंडस्केप रिपोर्ट 2021 से मिली एक अन्य प्रमुख जानकारी यह है कि पीसी गेमिंग को लोग तनाव कम करने के माध्यम, दोस्तों और परिवार से जुड़ने के तरीके के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं, खास तौर पर ऐसे समय में जब सामाजिक मेलजोल सीमित है। 92 फीसदी लोगों ने माना कि गेमिंग उन्हें काम या पढ़ाई के तनाव को कम करने में मदद करता है और सकारात्मकता लाने में मदद करता है। इसके अलावा 91 फीसदी लोगों का मानना है कि गेमिंग से समान स्तर के लोगों से मेलजोल बढ़ाने और नए दोस्त बनाने में मदद मिलती है। ठीक इसी तरह 91 फीसदी लोगों का मानना है कि गेमिंग से ध्यान देने और एकाग्रता बढ़ाने में भी सहायता मिलती है।
More Stories
नकाबपोश अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से हथियार के बल पर 9 लाख रुपया लुटा, बैंक कर्मियों को बंदूक के बट से मारकर किया घायल
छपरा चुनावी हिंसा मामले में नप गए एसपी डाॅ. गौरव मंगला
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन