कोरोना कहर: प्रवासी बिहारों ने बढ़ायी मुश्किले, बिहार में 646 हुई मरीजों की संख्या
पटना। कोरोना वायरस यानी कोविड-19 को लेकर लागू किये गये देशव्यापी लॉकडाउन में बिहार के दूसरे राज्यों में फंसे बिहारी प्रवासियों को घर वापसी को लेकर किये गए थोड़ी ढ़िल दी गई है। जिसके कारण दूसरे राज्यों में फंसे बिहारी प्रवासी ट्रेन से वापस आ रहे है। इस बीच बिहार में कोरोना के मरीजों के संख्या में लगाताार वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 17 नए मरीजों में कोविड-19 के वायरस की पुष्टि हुई है इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 646 हो गई है। रविवार की दोपहर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक 17 नए मरीजों में से सबसे अधिक 8 किशनगंज के हैं। जबकि पटना के 3 मरीज, गया के 2 मरीज अरवल के 3 मरीज और अररिया से एक व्यक्ति शामिल है। खास बात यह है कि अब इस महामारी ने बिहार के सीमांचल इलाकों में पैर पसारना शुरू कर दिया है।
प्रवासी मजदूर बढ़ा रहे चिंता
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से हो रहे इजाफा ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग की माने तो 15 घन्टे के भीतर मिले 49 पॉजिटिव मरीजों में कुल 44 ऐसे मरीज हैं। जो हाल ही में अलग-अलग राज्यों से बिहार पहुंचे हैं.।सबसे आश्चर्य की बात है कि इन सभी मरीजों की बिहार पहुंचने पर दो से तीन जगहों पर स्क्रीनिंग भी की गई थी। लेकिन इन्हें अधिकारियों और डॉक्टरों की टीम ने क्लीन चिट देते हुए क्वारेंटीन सेंटर भेज दिया। जहां से सैम्पल लिए जाने के बाद पॉजिटिव होने का मामला सामने आयाा है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल