पटना: बिहार की राजधानी पटना के पालीगंज शहर में शुक्रवार की देर शाम नगरबाजार से सटे निरखपुर गांव के बधार स्थित निजी बोरिंग में एक युवक का शव मिला। इससे इलाके में सनसनी मच गई है। जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक की पहचान बैजू यादव के 18 साल के बेटे पप्पू कुमार के तौर पर हुई है।
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बोरिंग से बाहर निकाला। पंचानामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भिजवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना को लेकर मृतक के पिता का कहना है कि पप्पू तीन बजे भैंस चराने के लिए घर से निकला था। देर शाम हमें उसके फंदे से लटके होने की सूचना मिली।
ग्रामीणों की मानें तो अपराधियों ने युवक की हत्या करके सबूत मिटाने के इरादे से बोरिंग में लटका दिया। मामले पर प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि संदिग्ध स्थिति में युवक का शव बोरिंग में फंदे से लटकता हुआ मिला है। ये हत्या है या आत्महत्या इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन