पटना: बिहार की राजधानी पटना के पालीगंज शहर में शुक्रवार की देर शाम नगरबाजार से सटे निरखपुर गांव के बधार स्थित निजी बोरिंग में एक युवक का शव मिला। इससे इलाके में सनसनी मच गई है। जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक की पहचान बैजू यादव के 18 साल के बेटे पप्पू कुमार के तौर पर हुई है।
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बोरिंग से बाहर निकाला। पंचानामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भिजवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना को लेकर मृतक के पिता का कहना है कि पप्पू तीन बजे भैंस चराने के लिए घर से निकला था। देर शाम हमें उसके फंदे से लटके होने की सूचना मिली।
ग्रामीणों की मानें तो अपराधियों ने युवक की हत्या करके सबूत मिटाने के इरादे से बोरिंग में लटका दिया। मामले पर प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि संदिग्ध स्थिति में युवक का शव बोरिंग में फंदे से लटकता हुआ मिला है। ये हत्या है या आत्महत्या इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल