राष्ट्रनायक न्यूज।
गोपालगंज। उचकागांव थाना क्षेत्र के झिरवा गाँव के चिमनी के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक युवती को गोली मार जख़्मी कर दिया। वही जख्मी युवती को तत्काल ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने स्थित को नाजुक देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया वही पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। दरअसल लूहुसी गांव निवासी योगेंद्र महतो के 14 वर्षीय पुत्री ललिता कुमारी अपनी बहन के घर झिरवा से अपने घर लुहसि लौट रही थी इसी बीच बाइक सवार युवक झिरवा गाँव के चिमनी के पास गोली मार जख़्मी कर दिया। वही सूत्रों के माने तो युवती को जबरन युवक अपने बाइक पर बैठा रहा था लेकिन युवती बाइक पर बैठना नहीं चाहती थी। तभी बाइक सवार बदमाशो ने उसके सिर में गोली मार बुरी तरह जख्मी कर दिया जिससे युवती मौके पर ही गिर कर लहू लुहान हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख़्मी युवती को तत्काल ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के लिए बेहतर ईलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया जहाँ उसकी स्थिति चिन्ता जनक बनी हुई है। हलांकि पुलिस द्वारा जारी किए गए तस्वीरों से बताया जाता है कि ये घटना उसके घर पर ही घटित हुई थी क्योंकि पुलिस द्वारा जब मामले की जांच करने उसके घर गई थी तो पुलिस को घर मे मिले खून गिरा हुआ मिला साथ ही पुलिस द्वारा उनके भाई से लिये गए बयान में भी यह साफ जाहिर हो रहा है कि ये घटना घर पर ही हुई है उसके दूसरे भाई द्वारा बताया जा रहा है कि वह अपने बहन के घर गई थी इसी बीच रास्ते मे ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है बहराल मामला चाहे जो हो पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि युवती ने खुद को गोली मारी है या फिर परिजनों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब