फुलवारीशरीफ: राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर में रह रहे भोजपुरी गायक और एक्टर गुंजन सिंह से कुछ लोगों द्वारा धक्का मुक्की करने का मामला प्रकाश में आया। हालांकि यह मामला रामकृष्णानगर थाना पहुंच गया। वहीं, इस मामले में दोनों पक्षों में से किसी की तरफ से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। रामकृष्णा नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि गुंजन सिंह किसी के यहां पहले गायक का काम करते थे। वहीं अब अलग होने पर विवाद हुआ था। पहले दोनों तरफ से फोन पर गाली गलौज हुआ। इसके बाद गायक गुंजन सिंह जिसके यहां काम करते थे, वह उनके घर पर कुछ लोगों के साथ पहुंच गए थे। इसके बाद थाने को सूचना मिली। दोनों पक्ष को थाने लाया गया, लेकिन दोनों ने आपस में समझौता कर लिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन