फुलवारीशरीफ: राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर में रह रहे भोजपुरी गायक और एक्टर गुंजन सिंह से कुछ लोगों द्वारा धक्का मुक्की करने का मामला प्रकाश में आया। हालांकि यह मामला रामकृष्णानगर थाना पहुंच गया। वहीं, इस मामले में दोनों पक्षों में से किसी की तरफ से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। रामकृष्णा नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि गुंजन सिंह किसी के यहां पहले गायक का काम करते थे। वहीं अब अलग होने पर विवाद हुआ था। पहले दोनों तरफ से फोन पर गाली गलौज हुआ। इसके बाद गायक गुंजन सिंह जिसके यहां काम करते थे, वह उनके घर पर कुछ लोगों के साथ पहुंच गए थे। इसके बाद थाने को सूचना मिली। दोनों पक्ष को थाने लाया गया, लेकिन दोनों ने आपस में समझौता कर लिया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल