पटना: जीआरपी टीम ने दवा का अवैध कारोबार करनेवाले सहरसा के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है जबकि घेरेबंदी के दौरान दो भाग निकले। जीआरपी प्रभारी रंजीत कुमार के मुताबिक पकड़ा गया टीपू अंसारी पिता मैनुद्दीन अंसारी निवासी कैश टोला रेलवे कॉलोनी थाना सदर जिला सहरसा का रहनेवाला है। उसके पास से भारी मात्रा में कफ सिरप व अन्य दवाएं बरामद हुई हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है जबकि फरार दोनों आरोपितों की तलाश की जा रही है।
जीआरपी प्रभारी ने बताया कि आरोपित अपने दोनों साथियों के साथ पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 10 के मध्य फुटओवरब्रिज के पास बैठा था। वह ट्रेन से सहरसा जाने वाला था, तभी गुप्त सूचना पर उनकी घेरेबंदी की गई। इस दौरान टीपू पकड़ा गया जबकि उसके दोनों साथी भाग गये। पकड़े गये टीपू के पास से जब्त की गई कफ सीरफ व दवाइयों से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले। बरामद कफ सिरप का इस्तेमाल अल्कोहल के रूप में भी किया जाता है। ऐसे में आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन