दिल्ली में फिर आया भूकंप, झटके से सहमे लोग
दिल्ली- इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है. एक बार फिर यहां पर भूकंप के झटके आए है। बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर 2.2 की तीव्रता थी.इससे पहले 10 मई को दोपहर में करीब 1.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 बताई जा रही थी. भूकंप का केंद्र भूकंप का केंद्र उत्तर-पूर्वी दिल्ली में वजीरपुर के समीप सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था. 13 अप्रैल को भी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। उस समय भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 रही थी। 12 अप्रैल को भी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप आय़ा था। भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही था। दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसके बाद लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए थे। झटके 5 सेकंड तक महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र दिल्ली-यूपी बॉर्डर के पास था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई थी।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली