औरैया में भीषण सड़क हादसा: गोरखपुर जा रहे 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 20 घायल, मृतकों में दो बिहारी, देखें डिटेल्स
🔶जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद से 81 मजदूरों को लेकर आ रहे खड़े ट्राला में डीसीएम ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि ये मजदूर फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे थे
औरैया। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू है। इस दौरान अलग अलग राज्यों में गए मजदूर सड़क के रास्ते ही अपने घर लौट रहे हैं। लेकिन इसी बीच सड़क हादसों की खबरों ने सभी का दिल दहला कर रख दिया है। हाल ही में मध्य प्रदेश के गुना में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद अब यूपी के औरैया में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा सामने आया है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली नेशनल हाईवे की है। जहां फरीदाबाद से 81 मजदूरों को लेकर आ रहे खड़े ट्राला में डीसीएम ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 24 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में दो बिहार के, 7 झारखंड एवं चार पश्चिम बंगाल के लोग शामिल है। बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर डीएम और एसपी समेत कई थानों का फ़ोर्स मौजूद है। डीएम के मुताबिक सभी 20 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। औरैया के सीएमओ ने 24 लोगों की मौत की पुष्टि की है। करीब 15 लोगों को सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटी है।
औरैया हादसे में मृतकों का अब तक प्राप्त विवरण
बिहार राज्य के 2 लोगों की मौत
1- केदारी यादव, ग्राम- बाराचट्टी, गया, बिहार।
2- सतेन्द्र, जिला- गया बिहार।
झारखंड राज्य के 7 लोगों की मौत
1-राहुल, ग्राम- गुलालपुर, थाना- पिंद्राजोरा, जिला- बोकारो
2- क्लीन्द्र, ग्राम- गोपालपुरा, थाना- पिंद्राजोरा, जिला- बोकारो
3- गोवर्धन, ग्राम- गोपालपुर, जिला बोकारो
4- उत्तम गोस्वामी, गोपालपुर, थाना पेंड्रा जोरा, जिला बोकारो
5- स्नेह नाथ गोस्वामी थाना पिंद्राजोरा, जिला बोकारो
पश्चिम बंगाल के 4 लोगों की हुई मौत
1- मिलन, गांव दुमदुमि, थाना- पुरुलिया, जिला- पुरुलिया
2- चंदन राजभर, ग्राम- दमदमी, जिला- पुरुलिया,
3- गजेंद्र राजू थाना पुरुलिया
उत्तर प्रदेश के 2 लोगों की मौत
1- अर्जुन चौहान, ग्राम मुंडेरा थाना कप्तानगंज जिला कुशीनगर।
2- मुकेश औराई- संत रविदास नगर
इसके अलावा अन्य लोगो की जानकारी जिला प्रशासन एकत्रित कर रहा है।
औरेया हादसे पर पीएम ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के औरेया में हुए सड़क दुर्घटना में मृत एवं घायल लोगों के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्विट कहा है कि उत्तर प्रदेश के औरेया में सड़क दुर्घटना बेहद दुखद है। सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गये लोगों के परिजनोंं के प्रति संवेदना प्रकट की है। साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
बिहार के सीएम औरेया हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के औरेया में हुए सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है, एवं दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।
यूपी के सीएम योगी ने जताया दुख
औरेया हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं घायलों को 50,000 का मुआवजा दिया जाएगाा। साथ ही सीएम ने इस घटना का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए आदेश दिए हैं कि बॉर्डर के दोनों थानाध्यक्षों को तत्काल निलंबित करें और प्रभारी सीओ को कठोर चेतावनी दी जाए। सीएम के आदेशों के बाद फतेहपुर सीकरी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। बता दें ट्रक फतेहपुर सीकरी से निकला था। वहीं मथुरा के कोसीकलां थाना प्रभारी भी सस्पेंड कर दिए गए हैं। लापरवाही को लेकर दोनों पर ये कार्रवाई की गई है।


More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन