सीडीपीओ ने दर्जनों आँगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण, मोबाइल एप के जरिये रिकार्ड संधारण की दी सलाह
साथ ही उपस्थित लाभूको के बीच कराया टीएचआर का वितरण
पानापुर (सारण)- शनिवार को सीडीपीओ शशि कुमारी ने दर्जनों आँगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया।तथा उपस्थित लाभूको के बीच दुसरे दिन टीएचआर का वितरण कराया।बता दे कि कल से हीं टीएचआर वितरण किया जा रहा है।सीडीपीओ ने निरीक्षण के क्रम में सभी सेविकाओ को मोबाईल के माध्यम से लाभूको के बीच वितरित टीएचआर,गृह भ्रमण तथा दैनिक पोषाहार संधारण करने की सलाह दी।तथा जिन सेविकाओं को जानकारी नहीं थी उन्हें कैसे करना ये भी बताईं।सीडीपीओ ने कोन्ध तथा भोरहाॅ पंचायत के आँगनबाड़ी केन्द्रों की जाँच की।जिसमें मुख्य रूप से आँगनबाड़ी केंद्र भोरहाॅ कोड संख्या-84,85,86,91 शामिल है।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली