राष्ट्रनायक नयूज।
गोपालगंज। बोलेरो चालक से घुस में रुपये मांगने का एक पुलिस कर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो रात के अंधेरे की है। जहां एक पुलिसकर्मी गाड़ी को छोड़ने के लिए 5 हजार रुपये की डिमांड करता है लेकिन वह व्यक्ति देने में असमर्थता जाहिर करता है। इस पूरे मामले की वीडियो कोई अपने कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया है। जिसपर लोग तरह तरह के बात करना शुरू कर दिए है। दरअसल एक ओर जहां सूबे के मुख्यमंत्री अपराध व भ्रस्टाचार मुक्त बिहार बनाने के लिए आये दिन बड़ी बड़ी बातें करते है वही उनके ही पुलिसकर्मीयो के कारण भ्रष्टाचार और अपराध फलता फूलता नजर आता है। ताजा मामला उस वक्त सामने आई है जब एक पुलिसकर्मी द्वारा किये गए कारनामा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो कटेया थाना पुलिस की है जिसमें पुलिसकर्मी द्वारा बोलेरो को छोड़ने के लिए चालक से पांच हजार रुपये की मांग की जा रही है। चालक इतने रुपये पास में नहीं होने की बात कहते हुए एक हजार रुपये लेकर छोड़ देने का आग्रह कर रहा है। इस पर पुलिसकर्मी द्वारा गाड़ी छोड़ने से इन्कार कर दिया जा रहा है। वह कहने लगता है कि यदि बोलेरो को थाने लेकर चला जाऊंगा , तो वहां तुमको 20 हजार रुपये देने पड़ेंगे। उसमें से हमको भी मिलेगा और सबको भी मिलेगा। चालक द्वारा बार – बार विवशता बताने पर कम से कम आधी राशि भी दे देने की बात पुलिसकर्मी कह रहा है। आगे कितने का लेन देन करके बोलेरो को छोड़ा गया है , यह वीडियो में नहीं दिख रहा। लेकिन , यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में कटेया थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र का कहना है कि वायरल वीडियो में जो पुलिसकर्मी रुपये की मांग कर रहा है , वह मेरा स्टाफ नहीं है। सवाल यह है कि यदि पुलिसकर्मी कटेया थाने का नहीं है , तो आखिर कटेया थाना क्षेत्र में कहां की पुलिस आकर वाहनों की जांच कर रही है। यदि पुलिस के नाम पर कोई दूसरा कर रहा है , तो यह भी गंभीर मामला है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला जांच का विषय बन चुका है।बहरहाल मामला चाहे जो हो लेकिन शरीर पर वर्दी और कंधे पर बिहार पुलिस का बैच यह बताने के लिए काफी है कि यह पुलिस कर्मी ही है लेकिन किस थाने की है ये फिलहला साफ नही हुआ है।लेकिन इतना तो तय है कि जिले में बढ़ते अपराध के ग्राफ पुलिसिया सुस्ती ही अपराधियों के तंदरूस्ती के राज है। पिछले कुछ दिनों पहले ही कटेया थाने से ही हत्यारोपी बदमाश पुलिस के गिरफ्त से फरार हुआ था। ऐसे में यह साफ कहा जा सकता है की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को सूली पर टांग कर वर्दी वसूली पर लगा दिया है।इस संदर्भ में एसपी आनंद कुमार ने हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार को जाँच करने का आदेश दिया है और बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर सभी पुलिस कर्मियो पर सख्त कार्यवाई की जाएगी।
More Stories
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका